कैसे बनाएं-आलू का पोहा

Last Updated 02 Jun 2010 12:54:00 PM IST

आज हम आपको बनाना सिखा रहे हैं कि कैसे बनाए आलू पोहा। इसके लिए आपको जरुरत होगी कुछ सामग्री की..


सामग्री:  

 २ कप पोहा (चिड़वा)
 १ कप बारीक कटे हुए आलू
 १/२ कप हरे मटर के दाने
 १ चुटकी हींग
 २ हरी मिर्च बारीक कटी हुई
 १ छोटी चम्मच जीरा
 १ टुकडा अदरक बारीक कटा हुआ
 १/२ छोटी चम्मच हल्दी
 १ बड़ा चम्मच कसा हुआ नारियल
  हरा धनिया बारीक कटा हुआ
 १/२ छोटी चम्मच लाल मिर्च
 १/२ चम्मच राई
 १ प्याज बारीक कटी हुई
 १ बड़ा चम्मच तेल
 १ नींबू
 नमक स्वादानुसार

विधि:
पोहे को पानी में एक मिनट के लिए भिगोयें और फिर पानी से निकल कर छलनी में निकाल लें। एक बड़े पैन में तेल गर्म करके हींग, जीरा व राई फ्राई करें, फिर हरी मिर्च, अदरक, हल्दी, लाल मिर्च व नमक डालकर मिलाएं।
आलू, मटर व प्याज डालकर नरम पड़ने तक फ्राई करें, फिर पोहा और हरा धनिया डालकर ५-६ मिनट तक चलाते हुए पकाएं। प्लेट में निकाल कर उस पर नींबू का रस निचोड़े और ऊपर से कसा हुआ नारियल बुरक कर सर्व करें।
गार्निश करने के लिए अनार के दाने का भी इस्तेमाल कर सकते है। हरे मटर की जगह भुनी हुई मूंगफली भी इस्तेमाल कर सकते हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment